पाक जिंदाबाद नारे लगाने वालों के सिर काट देंगे | Will Chop 6 Inches If Anyone Says 'Pak Zindabad'

2019-09-20 1

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने वालों के सिर कलम किए जाएंगे। घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जो यहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं उन्हें ऊपर से छह इंच काट दिया जाएगा। अब दिन बदल गए हैं। घोष ने चरमपंथियों और आतंकवादियों की मदद करने वालों को चेताया। जो कोई भी राष्ट्र विरोधी बयान देगा, उन्हें सजा दी जायेगी। हम ऐसी चीजों को सहन नहीं करेंगे।